रातों रात गोरे होने के घरेलू नुस्खे | गोरा होने का 6 घरेलू नुस्खा

13 minute read
0
आज के जबाने में लड़का हो या लड़की या महिला सभी लोग अपने चेहरे को गोरा करना चाहते हैं सभी लोग चाहते हैं की हम काले रंग से जितना जल्दी हो उतना जल्दी अपने चेहरा को साफ और गोरा करें। आज हम आपको बताएँगे की रातों रात गोरे होने के घरेलू नुस्खे जो आपके काले रंग से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता हैं।
रातों रात गोरे होने के घरेलू नुस्खे

सुंदरता आज के जबाने में बहुत ही जरुरी हैं होगा भी क्यों नहीं क्योंकि शादी हो या पार्टी सभी लोग सुन्दर दिखना चाहते हैं इसमें वो बहुत सारी क्रीम इस्तेमाल किये होंगे,लेकिन उससे कुछ देर के लिए वो गोरा और सुन्दर तों दिखते होंगे लेकिन उसके बाद जैसे ही क्रीम का असर ख़तम होता हैं फिर से वो अपने रूप में आ जाते होंगे। चिंता मत कीजिये अगर आप गोरा होना चाहते हैं तों क्रीम के बदले हमारे बताये गए घरेलु नुस्खे को अपनाइये और अपने चेहरे को नेचुरली साफ और गोरा कीजिये। हम आपसे एक बात कहेँगे इस क्रिया में आपको कुछ दिन समय लग सकता हैं इसलिए इसको आप रेगुरल इस्तेमाल करें अगर आप ये सोचते हैं की हम अपने चेहरे को एक रात में गोरा कर लें तों ऐसा नहीं हो सकता हैं

रातों रात गोरे होने के 6 घरेलू नुस्खे


1. नींबू का रस, ककड़ी का रस और हल्दी पाउडर से चेहरे को साफ और गोरा होना
  • दोस्तों एक चमच नींबू का रस, एक चमच ककड़ी का रस और हल्दी पाउडर सबको अच्छे से मिक्श करके पेस्ट बना लीजिये और पेस्ट बनाने के बाद चेहरे पर जहाँ भी कलापन या सावरापन नजर आये उस जगह पर आप इसको लगाकर आधा घंटा के लिए छोड़ दें। उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। पहली बार में ही आप देखेंगे की आपकी फेस पर पहले से अधिक चमक देखने को मिलेगा।

2. आलू से साफ और गोरा होना
  • दोस्तों आलू का इस्तेमाल करके भी आप अपने फेस को गोरा कर सकते हैं। दोस्तों आलू के छिलके उतारकर उसको दो टुकड़ा कर लें आलू के दोनों टुकड़े को अपने चेहरे पर अच्छे से मालिश करें लगभग 15 मिनट तक मालिश करें या फिर आलू के रस को निकालकर भी चेहरे को मसाज कर सकते हैं। दोनों तरीको में जो आपको अच्छा लगे वो तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं।
                    ये भी पठें:-

3. दूध का मलाई से गोरा
  • दोस्तों दूध के मलाई से भी आप अपने चेहरे को गोरा कर सकते हैं और ये बहुत ही कारगर भी होता हैं। दोस्तों ताजे दूध के मलाई को एक कटोरी में निकाले और अपने हाथों में दूध के मलाई को लगाकर अपने फेस पर धीरे-धीरे अच्छे से मसाज करें और इस प्रकार आप दूध के मलाई से अपने चेहरे को गोरा कर सकते हैं। आप इस रातों रात गोरे होने के घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके अपने फेस पर एक जादू सा निखार ला सकते हैं।

4. मुल्तानी मिट्टी से गोरा होना
  • दोस्तों मुल्तानी मिट्टी की सहायता से अपने फेस पर निखार ला सकते हैं इसके लिए 2 चमच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में एक चमच दूध और थोड़ी सी हल्दी पाउडर को अच्छे से मिक्श कर लें और उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर लें। 30 से 45 मिनट हो जाने के बाद आप सिर्फ पानी से फेस को धो लें। सुबह में जब आप उठकर अपने चेहरे को साबुन से धोयेंगे तों आपको देखने को मिलेगा की पहले से ज्यादा आपका चेहरा खिला हुवा नजर आएगा।

5. चंदन पाउडर से गोरा होना
  • दोस्तों चंदन पाउडर के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं। 4 चमच बिजसेन आधा चमच चंदन पाउडर, 1 चमच नींबू का रस, 1 चमच खीरे का रस और 1 चमच कच्चा दूध इन सबको अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये इसके बाद अपने चेहरे पर लगा लें 1 घंटा बाद आप चेहरे को सादा पानी से धोकर सो जाये और फिर सुबह उठकर साबुन से अपने फेस को धो लें इसके बाद आप देखेंगे की आपका चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो कर रहा हैं।

6. नींबू और टमाटर का रस से गोरा होना
  • दोस्तों नींबू और टमाटर के रस से भी आप अपने चेहरे पर लाइट ला सकते हैं ये नुस्खा आपके चेहरे से दाग हटाने में और चेहरा साफ करने में कारगर हैं इसके लिए आप नींबू का रस और टमाटर का रस को आपस में मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा लें और इसके बाद 30 से 45 मिनट बाद सादा पानी से मुँह धोकर सो जाये। सुबह में उठकर फेस-वास से अपने चेहरे को धो लें। इसके बाद आपको अपने चेहरे पर एक चमक देखने को मिलेगा पहले से ज्यादा चेहरा ग्लो करने लगेगा आपका चेहरा साफ और गोरा दिखेगा।

Conclusion :-


दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जो रातों रात गोरे होने के 6 घरेलू नुस्खे बताये हैं ये बहुत ही कारगर हैं। अगर आप हमारे बताये हुवे तरीकों से इसका अच्छे से इस्तेमाल करेंगें तों जरूर ही आपको बहुत जल्द इसके फायदे देखने को मिलेंगे और आप पहले के मुताबिक आपका चेहरा अधिक खिला हुवा और गोरा दिखेगा। आप इसको रात में सोने से पहले लगाए ये घरेलु नुस्खा आपके काले सावरे रंगों से छुटकारा दिलाएगा और ऐसे ही हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए स्मार्ट बाजार यानि हमसे जुड़े रहें धन्यवाद ।।

FAQ:-


1. गोरा होने के लिए रात में क्या लगाना चाहिए?

गोरा होने के लिए रात में नींबू का रस, आलू का रस, दूध का मलाई, चंदन पाउडर और टमाटर और नींबू का रस अपने चेहरे पर लगाए।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)